गणतंत्र अभी अधूरी है ## प्रसून कुमार मिश्रा, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट, संस्थापक, विश्व शक्ति पार्टी
गणतंत्र अभी अधूरी है ## प्रसून कुमार मिश्रा, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट, संस्थापक, विश्व शक्ति पार्टी आज देश को आजाद हुऐ कई साल हो गए, लेकिन सही मायने में अभी ये आजादी सभी लोगों तक नहीं पहुँच पाई है । इसका प्रमुख कारण हमारे देश की लीडरशिप है, जिसने हमारे देश को भरस्टाचार से खोखला कर दिया, और इस भरस्टाचार का मुख़्य कारण भी हमारे देश का लोकतंत्र ही है जो देश के लोकतंत्र को पार्टीतंत्र और धनतंत्र में बदल दिया है, इसलिए हम कह सकते है कि अभी गणतंत्र अधूरा है क्योंकि अभी तक यह सिर्फ अमीरों को ही मिल पाया है । इस अधूरे गणतंत्र के लिए खास रूप से जो जिम्मेदार है, वे है हमारे देश कि लीडरशिप, हमारे देश का चुनाव आयोग तथा हमारे देश कि मीडिया । सर्वप्रथम हमारे देश कि लीडरशिप देश में समानता लाने में फेल हो चुके है । अमीरों और गरीबों के बीच बहुत बड़ी खाई है । आज भी लोग महज दो वक्त कि रोटी हेतु परेशान नजर आते है । बेरोजगारी कि एक भीड़ सी खड़ी हो गई है । राजनीती में सहभागिता सिर्फ अमीरों कि रह गई है । इसका कारण हमारे देश कि निक्कमी लीडरशिप है। हमारा चुनाव आयोग भी कम जिम्मेदार नहीं है । भारत के संविधान के...