विश्व शक्ति पार्टी का संगठन खड़ा कैसे करे ? प्रसून कुमार मिश्रा, संस्थापक, VSP :


पार्टी का संगठन खड़ा अकेले नहीं हो सकता I यह एक टीम वर्क है I इसमें सबसे पहले आपको अपनी ३० लोगों की एक टीम बनानी है ,फिर हर टीम के मेंबेम्बेर को अलग-अलग क्षेत्र के लिए टीम बनाने की जिम्मेदारी देनी है और उन जिम्मेदारियों को उनसे पूरा करवाना हैI टीम के लोगों की इज्जत बढ़ानी है, समाज के सामने I उनके खासियत को भी समाज के सामने उभारना है I उन्हें समय समय पर संपर्क कर टीम निर्माण में कहाँ तक आगे बढ़े है,पूछते रहना है और कोई दिक्कत हो तो सही सलाह देनी हैI खुद को नेता के रूप में नहीं दिखाना है, अपितु दूसरों को नेता बनाना हैI यदि आपके टीम में लीडर पैदा हो जाते है तो आपका टीम निर्माण सफल हो जाता हैI आपने पार्टी की राज्य इकाई बना ली है तो उन सारे लोगों को एक नेता के रूप में प्रोजेक्ट करने की कोशिश करें, अपने के लिए होड़ में शामिल न हो और फिर उनसे जिला इकाई का गठन करवाए I हरेक जिले में कुछ कुछ लोगों को जिम्मेदारी दे, ताकि वे वहां पार्टी का संगठन तैयार कर सके, संगठन निर्माण हेतु जिम्मेदारी ले और जिम्मेदारी दूसरे को भी दे I कभी भी छोटी - छोटी अहम की भावना में न उलझे I कभी भी दूसरे को अपने से छोटा न समझे I सभी का अपना अलग अलग महत्व है I सभी का सम्मान करे, पार्टी या कोई संगठन सम्मान देने से ही चलता है, इसलिए इसकी उपयोगिता को कभी भी नजरअंदाज न करें I इन सब बातों को ध्यान में रख हम पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा कर सकते है ## जयहिंद

Comments

Popular posts from this blog

L.C.Goyal vs. Nawal Kishore (1997) 11 SCC 258.

T.C.Mathai & Anr. Vs. The District & Sessions Judge, Thiruvananthapuram, Kerala (1999) 3SCC 614. Date of Judgement: 31.03.1999.

RD Saxena Vs Balram Prasad (AIR 2000 SC 2912)